सेवा में ,
शाखा प्रबंधक महोदय, भारतीय स्टेट बैंक सिमरा औरंगाबाद बिहार
विषय - खता से पैसा गमन होने के संबन्ध में
महाशय
निवेदन इस प्रकार है की मेरा नाम इन्द्रमती कुमारी है मेरे खता संख्या 11707657973 से 12999 रूपया की निकासी हो गई है। लेकिन मुझे कोई सूचना नहीं है। जब मै अपने बैंक सी निकासी करने गई तो पता चला की मेरे खता से 12999 रूपया Amazon.com पर कोई शॉपिंग नहीं की है
अतः आप से निवेदन है की इस सबंध में जांच पड़ताल किया जाये इसके लिए मै आपका सदा आभारी हूँ।
आपका विश्वासी
नाम -इन्द्रमती कुमारी
घर - औरंगाबाद
0 Comments