Web hosting कितने प्रकार के होते है। और इसे हम कहा से ख़रीदे।
वेब होस्टिंग क्या है (what is web hosting )
Web hosting आपको एक internet में जगह देता है। जिसमे आप अपने website पे जो भी इमेज ,विडिओ ,आदि रखने का एक स्टोर होता है। जिसे हम वेब सर्वर कहते है। आमतौर पे कहा जाय तो यह एक ऐसा स्टोर होता है जिसमे हम अपने वेबसाइट के जितने भी इमेज ,विडिओ ,अपलोड करते है उसी को होस्टिंग में स्टोर हो जाता है। उसी को हम web hosting कहते है। वो computer से 24 *7 कनेक्टेड रहता है। जो आपको आपके वेबसाइट को इंटरनेट से जोड़ कर रखता है। web hosting बहुत सारि कमपनी यह सेवा प्रदान करती है। जैसे Godaddy , hostgator ,resellerclub ,hostinger आदि कमपनी हमें यह web हेस्टिंग सेवा प्रदान करती है।
वेब होस्टिंग काम kaise karta है।
जब हमलोग ब्लॉग या website बनाते है। तो सबसे पहले हमें डोमिन और web hosting चाहिए होता है। आप अपने website में अपना knowldge डालते है। और उसे ब्लॉग पर अपलोड कर देते है। जब कोई यूजर आपके वेबसाइट पे आता है , तो जो अपने वेबसाइट पे लिखी होगी वह यूजर उसे पढता है और अपने ज्ञान की बढ़ता है उसके बदले बदले में आपकी वेबसाइट पे view आती है।
जब कोई आपके सर्वर आते है ,तो सभी वेबसाइट का अलग -अलग सर्वर से connected रहता है। जिसे हम DNS कहते है जो आपको सर्वर को बताते है की आप कौन से सर्वर से जुड़े है। हर एक साइट का
DNS(Domin name system ) अलग-अलग होता है।
web hosting हम कहा से ख़रीदे
दुनिया में बहुत सारे कंपनी है जो आपको Web hosting देता है। अगर आप इंडिया से है तो आपको इंडिया के सर्वर से ही होस्टिंग खरीदना चाहिए क्युकी अगर आपका डोमिन दूसरा से रेहगा तो आपके साइट की एक्सेस करने में थोड़ा दिक्तत होगा अगर आप इंडिया से है। तो इंडिया का web hosting ख़रीदे अगर आप इंडिया से web hosting खरीदेंगे तो आपको credit कार्ड की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप अपने debit कार्ड से hosting खरीद सकेंगे वह वेबसाइट के नाम बातएंगे जो आपको बढ़िया होस्टिंग प्रोवाइड करेगी जो भरोसे के लायक है।
Hostgator
Godady
Bluehost
Bigrock
Resellerclub
कौन सी कंपनी से Hosting kharide
आपको अगर web hosting खरीदना है तो आपको ही decide करना है की आप कौन सी कंपनी से होस्टिंग खरीदना चाहते है। होस्टिंग खरीदने पहले ध्यान रखे यह बाटे।
Disk space
होस्टिंग में डिस्क स्पेस रहता है जिस तरह आपके कंप्यूट में आपका 500gb to 1000gb तक रहता है। उसी तरह आपके होस्टिंग में भी रहता है जब भी आप होस्टिंग खरीदते है तो unlimited space वाला होस्टिंग ही ख़रीदे ताकि आपका स्पेस भर जाने का खतरा न बने।
Bandwith
एक सेकंड में आपकी वेबसाइट पे कितने विजिटर आते है उसे acces करने के लिए आते है। अगर आपके होस्टिंग में bandwith काम रहेगा तो आपका सर्वर डाउन हो ज्यागा इसलिए हमेशा bandwith ज्यादा से ज्यादा ले। एक सेकंड में आपकी वेबसाइट पे कितने डाटा use होता है,उसे हम bandwith कहते है।
uptime
आपकी वेबसाइट पे जितने टाइम ऑनलाइन रहते है। उसे हम uptime कहते है। आज कल हर कंपनी आपको आपकी वेबसाइट को uptime रहने के लिए 99% gurantee देती है। downtime हम उसे कहते कुछ प्रॉब्लम के कारण आपकी वेबसाइट कभी नहीं खुलती है उसे downtime कहते है।
coustmer service
हर कंपनी कहती है आपको 24 *7 कस्टमर सर्विस देगी क्युकी ऐसा नहीं होता है अगर आप godady से होस्टिंग लेते है तो आपको उतना कस्टमर service नहीं मिलेगा।
वेब होस्टिंग कितने प्रकार के होते है। (Types of web hosting )
आप ने जान लिया की वेब होस्टिंग क्या अब हम जानेगे की वेब होस्टिंग कितने प्रकार के होते है। वैसे तो होस्टिंग बहुत प्रकार के होते है। लेकिन हम उस होसिटिंग के बात करेंगे जो आज सबसे ज्यादा प्रचलित है।
वैसे तो मूल रूप से होस्टिंग चार प्रकार के होते है।
0 Comments